Ranchi Kunal Shadangi : बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम जिले के कई ज्वलंत और लंबित समस्याओं को लेकर मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) से मुलाकात की।
मुलाकात में कुणाल षाड़ंगी ने पुर्वी सिंहभूम जिले के किसानों के मुद्दे, डुमरिया में उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल से वापस आये छह श्रमिकों और बहरागोड़ा क्षेत्र की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया।
कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में फसल बीमा योजना (Crop Insurance Policy) के तहत राज्य सरकार की ओर से अब तक किसानों को बीमा का पैसा भुगतान नहीं किया गया है।
पूर्वी सिंहभूम जिले के किसानों को लैंप्स में बेचे गए धान का भुगतान नहीं मिलने और उत्तरकाशी के टनल में फंसे छह श्रमिकों को स्वरोजगार से जोड़ने और स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने की मांग की।
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बहरागोड़ा के केवला से कैमी तक की जर्जर सड़क को दुरूस्त करने एवं पथ निर्माण विभाग के माध्यम से मोटेल चौक से पाथरा तक की सड़क की मरम्मत का टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने के साथ बहरागोड़ा में NH-6 के किनारे अवस्थित कृषि विभाग की 25 एकड़ जमीन पर कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने की मांग की। उन्होंने बताया कि उपरोक्त स्थल पर हाल के दिनों में अवैध कब्जा हो रही है, जिसपर अविलंब संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
पेंडिंग वेरिफिकेशन रिपोर्ट शीघ्र भेजने का निर्देश दिया
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने हुए कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी (Abu Bakar Siddiqui) से फोन पर बात की। इस दौरान बताया गया कि फसल बीमा योजना में पूर्वी सिंहभूम जिले में उपायुक्त स्तर पर फसल कटाई की एक वेरिफिकेशन रिपोर्ट पेंडिंग है, जिसके कारण पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए पैसा जारी नही हुआ है।
मुख्य सचिव ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को जिले में फसल कटाई की पेंडिंग वेरिफिकेशन (Pending Verification) रिपोर्ट शीघ्र भेजने का निर्देश दिया, जिससे कि जिले के किसानों को फसल बीमा योजना के तहत भुगतान किया जा सके।
वहीं, लैंप्स के माध्यम से खरीदे गए धान के पैसे का करीब 14 करोड़ राशि का भुगतान एक सप्ताह अंदर जारी हो जाने का भरोसा दिया। मुख्य सचिव ने डुमरिया में वापस अपने घर आये श्रमिकों के साथ राज्य के कुल 15 श्रमिकों के लिए सभी स्तरों पर रिव्यू कर जरूरी पहल करने का आश्वासन दिया।