रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के यूनिवर्सिटी कॉलोनी क्वार्टर नंबर 1/9 का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित नगदी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।
चोरी के घटना के दौरान घर मे रखे पैसों की गड्डी (हजारों रुपये) को चोरों ने आग के हवाले कर दिया। साथ ही घर मे रखे जेवरात सहित नकदी ले उड़े।
इस संबंध में प्रभा सिंह ने सोमवार को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वो रिम्स में नर्स (स्टॉप) पद पर कार्यरत हैं।
प्रभा अपनी सासू मां का देहांत होने पर 12 जून को पैतृक गांव मुजफ्फरपुर करहटी गांव गई थीं। 21 जून को लौटने पर उनके घर का ताला टूटा था और अलमारी सहित घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
प्र
भा सिंह ने बताया कि उनके घर से चोर सोना का एक 34 ग्राम का चैन, चांदी का सात ग्राम का सिक्का, चांदी का 15 ग्राम का दो पायल, नकद 62 हजार रुपये, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और नौकरी से संबंधित सभी प्रमाण पत्र को घर में ही गोदरेज के सामने जला दिया।
इंस्पेक्टर सपन महथा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।