माकपा नेता सुभाष मुंडा को दी गई अंतिम विदाई

इसके बाद पार्टी कार्यालय से उनका शव दलादली चौक ले जाया गया, जहां हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: माकपा के राज्य कमेटी सदस्य सुभाष मुंडा (Subhash Munda) को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गयी। बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर पार्टी के मेन रोड स्थित राज्य कार्यालय ले जाया गया।

माकपा नेता सुभाष मुंडा को दी गई अंतिम विदाई-Last farewell given to CPI (M) leader Subhash Munda

पार्टी कार्यालय में राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, जिला सचिव सुखनाथ लोहरा, आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा, दलित शोषण मुक्ति मंच के शिव बालक पासवान, किसान सभा के सुफल महतो, विरेन्द्र कुमार, CIP के अजय सिंह, माले के मनोज भक्त सीटू के अनिर्वाण बोस,एक्टू के शुभेंदु सेन, पार्टी के पूर्व केंद्रीय कमिटी सदस्य गोपी कांत बक्सी, साझा मंच के अमल आजाद और एडवा की वीणा लिंडा (Edva’s Veena Linda) ने पुष्पांजलि अर्पित की।

माकपा नेता सुभाष मुंडा को दी गई अंतिम विदाई-Last farewell given to CPI (M) leader Subhash Munda

शवयात्रा में भारी संख्या में महिला और पुरुष शामिल

इसके बाद पार्टी कार्यालय से उनका शव दलादली चौक ले जाया गया, जहां हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। दोपहर में उनका शव उनके निवास स्थान ले जाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

माकपा नेता सुभाष मुंडा को दी गई अंतिम विदाई-Last farewell given to CPI (M) leader Subhash Munda

यहां से उनकी शव यात्रा (Funeral Procession) निकाल कर अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा में भारी संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, भाकपा (माले) के विधायक विनोद सिंह, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल सहित वामदलों और अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता उपस्थित थे। राज्य सचिव ने बताया कि तीन दिनों तक पूरे राज्य के माकपा कार्यालयों में लाल झंडा झुका रहेगा।

Share This Article