दलित छात्र की मौत के मामले को दबाने का हो रहा प्रयास, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने…

बाउरी ने इसकी उच्च स्तरीय जांच, मृतक के परिजन को 25 लाख रुपये मुआवजा एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से की

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) ने गुरुवार को कहा कि मांडर के संत जॉन्स हाई स्कूल (Saint John’s High School) के हॉस्टल में चतरा जिले के हंटरगंज निवासी दलित छात्र युवराज पासवान की संदिग्ध हालात में मौत के संवेदनशील मामले को पुलिस प्रशासन एवं सत्ता पक्ष के दबंग नेता हर कीमत पर दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने बिना किसी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कर उसकी अंत्येष्टि का दबाव परिजनों पर डालकर पूरे मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया लेकिन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा इस पूरे मामले की जांच मोर्चा स्तर पर गंभीरता से कर रही है।

बाउरी ने इसकी उच्च स्तरीय जांच, मृतक के परिजन को 25 लाख रुपये मुआवजा एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से की।

उन्होंने 19 नवंबर को हुए संत जॉन्स हाई स्कूल के हॉस्टल परिसर में युवराज पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि युवराज के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में छेड़छाड़ किया गया है।

कोई भी साक्ष्य आत्महत्या का प्रस्तुत नहीं किया

युवराज पासवान ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर उसे कुएं में डाल दिया गया था। परिजनों ने यहां तक कहा कि सत्ता पक्ष के एक दबंग नेता बार-बार फोन कर स्थानीय पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे है। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने अभी तक किसी तरह का कोई भी साक्ष्य आत्महत्या का प्रस्तुत नहीं किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाउरी ने कहा कि जिस कुएं से युवराज का शव मिला उस कुएं के ऊपर जाली लगी है। स्कूल प्रबंधन ने भी किसी तरह का कोई साक्ष्य युवराज की आत्महत्या का प्रस्तुत नहीं किया है।

इससे साफ लग रहा है कि इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (Scheduled Caste Front) बर्दाश्त नहीं करेगी और युवराज पासवान को न्याय दिलवाने के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी।

Share This Article