रांची : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार को शराब घोटाला मामले में योगेंद्र तिवारी और अभिषेक झा (Yogendra Tiwari and Abhishek Jha) को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।
बता दें कि अभिषेक झा के खिलाफ भी देवघर में FIR दर्ज हुई था। इसके बाद ED ने उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था।
ऐसा कहा जा रहा है कि ED ने अभिषेक झा से रायबंगला की जमीन की डील और निवेश की जानकारी होने को लेकर पूछताछ की। देवघर में अलग-अलग जमीन की डील को लेकर भी सवाल किए गए। फिर दोनों के बयान का मिलान किया गया।
19 अक्टूबर को ED ने योगेंद्र तिवारी को किया था अरेस्ट
झारखंड में शराब घोटाले के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी (Yogendra Tiwari) को 19 अक्टूबर की देर शाम अरेस्ट किया था।
23 अगस्त को योगेंद्र तिवारी और उसके सहयोगियों के 32 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। ED ने जांच में पाया है कि बालू, जमीन, कोयला तस्करी से अर्जित अवैध कमाई का निवेश भी शराब कारोबार (Liquor business) में हुआ था।