रांची: लव जिहाद और यौन शोषण (Love Jihad and Sexual Abuse) के आरोप में जेल में बंद कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर (Coaching Director Tanveer Akhtar) की जमानत याचिका पर मंगलवार को अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई थी।
पिछली सुनवाई में अदालत ने पुलिस से केस डायरी मांगी थी लेकिन अब तक केस डायरी जमा नहीं की गई है।
इसपर अदालत ने एक बार फिर केस डायरी तलब करते हुए तनवीर की बेल पर अगली सुनवाई के लिए एक अगस्त की तारीख निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने Modeling के नाम पर रांची के तनवीर पर यौन शोषण करने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था।
मामला रांची के गोंदा थाना को भेज दिया गया
तनवीर रांची में यश मॉडलिंग एजेंसी (Yash Modeling Agency) चलाता था। युवती यहां मॉडलिंग (Modeling) सीखने आयी थी। इसके बाद से उसका संपर्क तनवीर से बढ़ा था। युवती ने मुंबई के वर्सोवा में मामला दर्ज कराया था।
बाद में यह मामला रांची के गोंदा थाना को भेज दिया गया था। गोंदा थाना में इस संबंध में कांड संख्या 57/2023 दर्ज किया गया है। मामले में रांची पुलिस मुंबई जाकर मॉडल का बयान और प्रताड़ित किए गए Video Footage लेकर आई थी।