रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवास में एक बैठक हुई।
बैठक में गठबंधन दल एवं सहयोगी दलों की एक समन्वय समिति बनाई गई जो पूरे उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में सजग रहकर महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार का देख-रेख करेगी।
बैठक की अध्यक्षता झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने की।
बैठक में सभी गठबंधन दल, समर्थक दलों एवं समान विचारधारा वाले दल शामिल हुए।
इस दौरान महागठबंधन उम्मीदवार हफीजुल हसन अंसारी की जीत पक्की करने के लिए रणनीति बनाई गई।
झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि समन्वय समिति में कांग्रेस से बन्ना गुप्ता, राजेश ठाकुर, राजद से अभय सिंह, रंजन कुमार, सीपीआई से महेंद्र पाठक, अजय सिंह, सीपीआई (एम) से गोपिकान्त बक्शी, प्रकाश विप्लव, सीपीआई (एमएल) से जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, झामुमो से विनोद कुमार पाण्डेय एवं सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं।