रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पार्टी झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झामुमो के उम्मीदवार को समर्थन देगी।
मेहता ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाकपा झारखंड राज्य परिषद ने मधुपुर विधानसभा के उपचुनाव में महागठबंधन समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार हफीजुल अंसारी को समर्थन देने का फसला किया है।
उन्होंने कहा कि भाकपा के सभी साथी चुनाव में मुस्तैदी के साथ झामुमो उम्मीदवार के समर्थन में घर-घर घूमकर भाजपा को हराने और महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने के काम करेंगे।
मेहता ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को समर्थन पत्र भेजकर कहा है कि मधुपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाकपा नेता महागठबंधन के साथ चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।