मधुपुर विस उपचुनाव: गठबंधन के उम्मीदवार हफीजुल हसन ने दाखिल किया नामांकन पत्र

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को गठबंधन उम्मीदवार और खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री भी मौजूद रहे।

नामांकन के बाद मधुपुर के पथलचपटी मैदान में एक सभा भी हुआ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस चुनाव की जीत हाजी हुसैन अंसारी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बीते दो उपचुनाव को गठबंधन ने जीता है। मधुपुर विधानसभा का उपचुनाव खास है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को यहां उम्मीदवार उतारना ही नहीं चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्योंकि, दो उपचुनाव दुमका और बेरमो वह हार गये हैं। इसके बावजूद विपक्ष चुनाव लड़कर अपना समय और दूसरे का समय बर्बाद कर रहा है। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव गठबंधन ही जीतेगा।

इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी और दीपिका पाण्डेय सिंह आदि मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि हफीजुल अंसारी मरहूम हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हैं। हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है।

Share This Article