रांची: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में शनिवार को (मदारी) भालू की मौत का मामला प्रकाश में आया है।
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि देशी मदारी भालू को (छोटू) भालू के साथ ब्रीडिंग सेल में रखा गया था।
जहां दोनों में लड़ाई हुई और नर भालू छोटू ने मादा भालू पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मादा भालू मदारी की मौत हो गई।
चिड़ियाघर प्रशासन को सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही मदारी भालू की मौत हो गई थी।
वहीं, दोनों भालू के बीच हुई मारपीट के दौरान नर भालू भी घायल हुआ है जिसके इलाज कराया जा रहा है।
इसकी पुष्टि उद्यान के निदेशक यतिन्द्र कुमार दास ने की है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में एक शिवा नामक बाघ की मौत हो गयी थी।