खूंटी: सौ फीसदी टीकाकरण वाले जिले के दूसरे गांव अड़की प्रखण्ड के रंगामाटी में मंगलवार को डीसी शशि रंजन के निर्देश पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर डीडीसी ने ग्रामीणों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए शुभकामनाएं दी।
मौके पर गांव वालों ने डीडीसी और बीडीओ के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और उने निरारण की मांग की।
डीडीसी ने कहा कि रंगामाटी गांव को अन्य ग्रामों के लिए आदर्श बनाने के प्रयास होंगे। ग्रामीणों का जागरूक दृष्टिकोण सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अन्य ग्रामों को भी टीकाकरण को लेकर प्रेरित करें।
प्रशासन द्वारा टीकाकरण केंद्रों के साथ-साथ मोबाइल वैक्सीनेशन वाहनों की भी सुगम व्यवस्था की गयी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके।
उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
डीडीसी द्वारा आम बागवानी योजना के तहत श्रमदान कर 10 एकड़ खेत में आम बागवानी की शुरुआत की गई।
बीडीओ गौतम कुमार साहू ने कहा कि रंगामाटी ग्राम में टीकाकरण को लेकर हर स्तर पर बेहतर कार्य हुए हैं।
इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियोंए धर्मगुरुओंए समाज के प्रबुद्ध नागरिकोंए सखी मण्डल की दीदियोंए सेविकाओं व सहयिकाओ ने मिलकर समाज में टीका को लेकर फैली अफवाहों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया है।
उसी प्रकार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पेंशन योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजनाए मनरेगा व अन्य योजनाओं का लाभ से आच्छादित किया जाएगा।