रांची में कम नहीं हो रही आपदा में अवसर तलाश रहे लोगों की कमी, इस 800 के मीटर को 5 हजार में बेच रहे

News Aroma Media
2 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड सहित देश भर में कोरोना से मौतें हो रही हैं, लाखों ज़िंदगी एक एक सांस के लिए लड़ रही है। लेकिन रांची में कुछ मेडिकल स्टोर आपदा में अवसर तलाश रहे है।

कोरोना महामारी के बीच अधिक दाम पर सामान बेचने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

अधिक दाम पर सामान बेचने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की तरफ से दुकानों में जांच की गई।

बता दें की ये मामला तब सामने आया जब एक एक महिला ने शिकायत की। रांची में श्रद्धानंद रोड पर मां भवानी ड्रग एजेंसी में ऑक्सीजन फ्लो को मापने का मीटर फ्लोमीटर की अधिक दाम में बेचा जा रहा है।

इस फ्लोमीटर की कीमत वैसे तो 800 से 12 से 1500 तक होती है, उसी फ्लोमीटर को मां भवानी एजेंसी 5 हजार में बेच रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद प्लानिंग के तहत आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया।

एएसपी कोतवाली ने आज अधिक दाम पर सामान बेच रहे एक दुकादार को गिरफ्तार किया है।

दुकानदार को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने को सौप दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर दवा दुकानों में एमआरपी से कई गुना अधिक दामों पर जीवन रक्षक सामग्री बेचे जाने की शिकायतें मिली थी थी।

रांची के एक दुकानदार की तरफ से 210 रुपये वाला पीपीई किट 800 रुपये में बेचे जाने से संबंधित एक सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

सोशल मीडिया में यह भी आरोप लगाया गया था कि अधिक कीमत पर बेचने पर दुकानदार द्वारा कहा जा रहा है कि डीसी साहब ने यही रेट फिक्स किया है।

इस मामले में 7 दुकानों में गड़बड़ी मिली थी। कहीं स्टॉक ओपन नहीं था तो कहीं तय कीमत से ज्यादा वसूला जा रहा था।

इस बीच हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई थी।

जिसमें जय हिन्द फार्मा, आजाद फार्मा, मेडिसीन प्लस, ब्रदसर्स फार्म, एनएस इंटरप्राइजेज आदि दुकानों को नोटिस भेजा गया था।

Share This Article