रांची : अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में शनिवार को पंचायत स्वयं सेवक संघ (Panchayat Swayamsevak Sangh) के सदस्य हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय कैंप कार्यालय घेरने निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें हरमू चौक पर ही रोक लिया।
इसके पहले सभी हरमू मैदान में जमा हुए थे। उनका कहना है कि वे लोग दो बार CM हाउस का घेराव (CM House Sieg) कर चुके हैं, लेकिन उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बातचीत के लिए बुलाए हेमंत सरकार
प्रदेश अध्यक्ष चंद्र दीप कुमार (Chandra Deep Kumar) का कहना है कि हेमंत सरकार हमारी बात सुने। बातचीत के लिए बुलाए। आने वाले समय में विधानसभा और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का बहिष्कार किया जाएगा।
सरकार अपने वादे से मुकर रही है। 100 दिनों से हम लोगों को ठगने का काम कर रही है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन करते रहेंगे। मौके पर सूर्य मोहन, रामसागर, सुनिता, रेखा, उमेश चंद्र तिरिया, दिलीप कुमार वह अन्य लोग मौजूद थे।