मंत्री बादल पत्रलेख ने किया वेक्सिनेशन कैम्प का शुभारम्भ

Digital News
1 Min Read

देवघर: देवघर जिला में वैक्सीनेशन कमेटी के प्रदेश चेयरमैन-सह- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सदर अस्पताल में फीता काटकर टीकाकरण कैंप का शुभारंभ किया।

उन्होंने सदर अस्पताल के नए एवं पुराने भवन,माँ ललिता हॉस्पिटल के कोविड वार्ड तथा रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय का भी निरीक्षण भी किया।

मंत्री ने लोगों की शिकायत पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य की मांग पर रेड क्रॉस को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दस रेगुलेटर सेट मंत्री ने देने की घोषणा की।

उन्होंने पुराने सदर अस्पताल में टीकाकरण एवं पंजीकरण केंद्र का मुआयना किया, जहाँ टीकाकरण के लिए लंबी लाइन में खड़े लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित निदान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश यादव को तथा प्रभारी डॉ. राजीव को निर्देश भी दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article