रांची : भारत मंडपम, नई दिल्ली में चल रहे राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्र के विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) ने केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation) के संबंध में शिकायत दर्ज करायी।
उन्होंने कहा कि उनके स्तर से पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन को निर्देश देने की आवश्यकता है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन झारखंड राज्य में वर्ष-2012 से ट्रांसमिशन लाईन बनाने का काम कर रही है लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। इस कारण झारखंड के पलामू एवं लातेहार जिला में आवश्यकतानुसार बिजली नहीं पहुंच पा रही है।
ऐसे में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ट्रांसमिशन लाईन कार्य (Power Grid Corporation Transmission Line Work) को अविलंब पूरा करें। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर उचित कार्रवाई करेंगे।
ठाकुर ने कहा…
मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि झारखंड में काफी टोलों और घरों में बिजली नहीं पहुंच पाई है। इन क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने के लिए झारखंड सरकार ने 1500 करोड रुपये की योजनाओं को स्वीकृत किया है।
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से अनुरोध करते उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को पूर्ण करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए केंद्र सरकार कोल रॉयल्टी मद के 1.5 लाख करोड़ रुपये के बकाए को अविलंब झारखंड सरकार को दे। इससे झारखंड में विकास कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा।
केंद्रीय उर्जा मंत्री (Union Energy Minister) ने भरोसा दिलाया कि वह इस मामले पर कार्रवाई करेंगे। रूफटॉप सोलर के मामले में मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इसे बढ़ाने के लिए यह नियम बनाया जाए कि घर के छतों पर लगने वाले सोलर रूफटॉप पर स्वीकृत भार से अधिक सोलर प्लांट लगाए जाएं।