कर्रा में वज्रपात से नाबालिग की मौत

Digital News
1 Min Read

खूंटी: जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बरवादाग गांव में मंगलवार को वज्रपात से 10 वर्षीय बच्चे और एक मवेशी की मौत हो गयी।

मृतक जैत खान रनिया थाना के सोदे गांव का रहने वाला था। कुछ दिन पहले वह अपने मामा घर बरवादाग गया था। घटना के समय माम-भगीना गांव के पास ही मवेशी चरा रहे थे।

वज्रपात से जैत का मामा हसन खान बेहोश हो गया था, पर वह खतरे से बाहर है। घटना के बाद हसन खान के पिता सेराज खान जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि हसन और जैत खेत में बेहोश पड़े हैं।

उठाने पर हसन को होश आ गया, पर बचचे की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। बाद में दोनों को सीएचसी कर्रा लाया गया, जहां डॉक्टर एम जमाल ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Share This Article