RANCHI/रांची: प्रेमी के बुलावे पर देर शाम मिलने गई एक 17 साल की नाबालिग लड़की की लाश लेकर आधी रात प्रेमी के पहुंचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
नाबालिग की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
इसकी सूचना पर मांडर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
वहीं, उसके प्रेमी मलटोटी निवासी अनुज उरांव को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया गया कि नाबालिग का अनुज उरांव के साथ तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
भाई ने दर्ज कराई हत्या की एफआईआर, प्रेमी हिरासत में
जानकारी के अनुसार, अनुज उरांव के बुलाने पर वह मंगलवार की शाम उससे मिलने के लिए गयी थी। वहां से अनुज उसे गांव के बगल में ही एक कुंबा में ले गया था। यहां रात करीब 11 बजे नाबालिग की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि नाबालिग की मौत की सूचना अनुज उरांव ने ही मोबाइल पर उसके भाई को भी दी।
इसके बाद वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ स्कूटी में रात करीब तीन बजे नाबालिग का शव उसके घर पर ले जाकर छोड़ दिया।
तब तक गांव के अन्य लोगों को भी इस घटना की जानकारी हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने सुबह तक अनुज उरांव को गांव में ही बैठा कर रखा था। बताया गया कि मृतका के माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर गए हुए हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है।
इस संबंध में नाबालिग के भाई ने बहन की हत्या की आशंका को लेकर अनुज उरांव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।