रांची: पूर्व मंत्री और मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सोमवार को इटकी स्थित अयोग्यशाला पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। तिर्की ने सोमवार को पूरे वार्ड में घूम कर सभी चीजों का जायजा लिया।
इसी क्रम में विधायक कीचन वार्ड के पीछे पीओ वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि लाखों की अनयूज़्ड दवा बिखरी पड़ी है। जिसका आज के समय में कोई उपयोग नहीं है।
विधायक ने आरोप लगाया कि इससे यही प्रतीत होता है कैसे पूर्व में सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा था और जो दवा गरीब जनता तक पहुंचना था वह नहीं पहुंचा।
विधायक ने कहा कि इस पर जांच एवं ऑडिट कराते हुए दोषी पर सरकार द्वारा आगे कार्रवाई की मांग करूंगा।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजन किस्पोट्टा,अबु माज,रमेश महली, रहमतुल्लाह अंसारी,अबरार इमाम,ताहिर अंसारी आदि उपस्थित थे।