झारखंड में विधायक ने कहा- टीकाकरण केंद्रों पर नहीं हो रहा 18 प्लस का टीकाकरण

Digital News
1 Min Read

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा है कि केंद्र सरकार के आदेश के बावजूद टीकाकरण केंद्रों पर 18 प्लस लोगों का रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण का काम नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति राज्यभर में बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर यह कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार का भले ही इसको लेकर आदेश आया हो, लेकिन हम सबको इस विषय पर राज्य सरकार का कोई आदेश नहीं मिला है।

विधायक ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री को इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और जो अंतर विरोध की स्थिति बनी हुई है। उसे समाप्त कर टीकाकरण का काम सुचारु रुप से, चले इसको लेकर फौरन आदेश जारी करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वैसे ही कोरोना को लेकर युवाओं में अवसाद की बातें सामने आ रही है। अब तक मात्र दो प्रतिशत युवाओं का ही टीकाकरण हुआ है।

इससे निपटने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। जल्द से जल्द सभी लक्षित समूह का टीकाकरण किया जाना चाहिए, जो अति आवश्यक है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article