रामगढ़ में विधायक ममता देवी ने टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

Digital News
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ जिले में 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों के लिए कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इस दौरान विधायक ममता देवी ने रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए कोरोना टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।

सभी योग्य व्यक्ति अनिवार्य रूप से कोरोना के टीके का दोनों डोज ले। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और टीके के दोनों डोज पूरे होने के उपरांत कोरोना होने का खतरा ना के बराबर है।

अगर किसी कारण से फिर भी कोरोना हो जाता है तो उसका प्रभाव अत्यंत कम अथवा नहीं होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर गीता सिन्हा मानकी ने केंद्र पर आए सभी व्यक्तियों से कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सामाजिक दूरी तो जरूरी है ही।

लेकिन इसके साथ ही कोरोना का टीका लेना बहुत आवश्यक है।

इसलिए आप सभी खुद भी टीका ले तथा अन्य लोगों को भी टीका लेने के प्रति जागरूक करें।

टीकाकरण शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने सबसे पूर्व केंद्र पर विधायक ममता देवी, सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी तथा डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद का स्वागत किया।

इसके साथ ही उन्होंने टीका लेने आए सभी व्यक्तियों को टीकाकरण के महत्व एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।

रामगढ़ कॉलेज के साथ ही ममता देवी ने सुभाष चौक के समीप छावनी बालिका विद्यालय में बनाए गए कोरोना टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण कर वहां 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को दिए जा रहे कोरोना के टीके की जानकारी ली।

Share This Article