रांची: मॉब लिंचिंग में मारे गये अनगड़ा के महेशपुर निवासी मोबारक खान के जनाजे को सोमवार को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
मौके पर महेशपुर के अलावा आसपास के सैकड़ों लोगों ने जनाजे में शिरकत की।
बता दें कि शनिवार की देर रात मोबारक खान को सिरका गांव में चोरी का आरोप लगा कर बिजली के पोल में बांध कर पीट पीट कर उसे भीड़ ने मार डाला था।
सोमवार को जानकारी होने के बाद अनगड़ा थाना पुलिस नें घटना स्थल से शव बरामद किया था।
घटना के बाद से ही महेशपुर व आस पास के गांवों का माहौल गर्म है, जिसे देखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एसपी नौशाद आलम ने मौके पर कहा कि घटना को अंजाम देने वालों में से अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले सभी को सलाखों के पीछे ढकेला जायेगा।
मोबारक खान के जनाजे में शामिल होने से पहले ग्रामीण एसपी नौशाद आलम मृतक मोबारक खान के घर जाकर उसकी पत्नी तबस्सुम व दोनों बच्चों से मुलाकात कर उन्हें एसएसपी के तरफ से 50 हजार रुपये दिये।
उन्होंने तबस्सुम को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि मोबारक खान का मामला मॉब लिंचिंग से जुड़ा है।
वहीं, प्रखंड की ओर से मिलने वाली पारिवारिक सुरक्षा लाभ योजना की राशि 20 हजार में से तीन हजार रुपये दिये गये।