सांसद संजय सेठ ने किया सिल्ली विधानसभा के सोनाहातू स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण

Newswrap

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को सिल्ली विधानसभा के अंतर्गत सोनाहातू प्रखंड स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां चल रहे कोविड सेंटर तथा टीकाकरण केंद्र निरीक्षण किया।

सेठ ने वहां के मरीजो के लिए ऑक्सीमीटर, स्टीमर और ऑर्गेनिक हल्दी का पैकेट दिया।

सेठ ने वहां कार्यरत डॉक्टरों से स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के इलाज के लिए सुविधा के बारे में जानकारी ली।

स्वास्थ केंद्र के प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के कोविड वार्ड की खिड़कियां टूटी हुई है।

तथा दूर गांव के मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं है।

108 एंबुलेंस के भरोसे रहना पड़ता है। सेठ ने जल्द ही स्वास्थ्य के कोविड वार्ड के खिड़की की मरम्मती करने तथा एक एंबुलेंस देने की बात कही।

सांसद ने वहां चल रहे टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया।

प्रभारी ने बताया कि अभी तक 9000 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

सेठ ने प्रभारी से वैक्सीन वेस्ट ना करने तथा टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर पर लोगों को जागरुक करने की बात कही।

सांसद सेठ ने सोनाहातू के बीडीओ और सीओ से गांव में पंचायत स्तर पर वैक्सीन को लेकर जागरुकता अभियान चलाने को कहा ताकि ग्रामवासियों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन का लाभ मिल सके।

उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एवं अधिकारियों को हर संभव मदद करने की बात कही।

इस मौके पर विनय महतो धीरज, दिलेश्वर कोइरी, चितरंजन महतो, श्रीपति महतो आदि उपस्थित थे।