खूंटी: जिले में वैक्सीनेशन अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी शशि रंजन ने सोमवार को कर्रा प्रखंड का दौरा किया तथा प्रखण्ड में चल रहे टीकाकरण कार्यों की जानकारी ली।
मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय भगत व बीडीओ सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होंने महतो टोली तथा आदिवासी टोली के अलावा झरतोली गांव के ग्रामीणों को से मुलाात की और लोगो को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।
डीसी ने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन का विशेष ध्यान वैक्सीनेशन पर है।
जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण का लाभ दिया जाए।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि टीका को लेकर किसी भी अफवाह या भ्रांति पर ध्यान नहीं दें, वैक्सिन आपका सुरक्षा कवच है। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।
अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर आधार कार्डए मोबाइल नंबर साथ लेकर जाएं व अपना वैक्सीनेशन कराएं।
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए टीका लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, तभी इससे बचा जा सकता है।
उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरुओं, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से मिलकर समाज में टीका को लेकर फैली अफवाहों-भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया।
डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है।