कोरोना से हो रही हज़ारों मौतें के लिए केंद्र सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता जिम्मेवार

Digital News
2 Min Read

बोकारो: राज्यव्यापी आह्वान के तहत सीपीआई (एम) गोमिया अंचल के द्वारा शनिवार को गोमिया में मांग दिवस मनाया।

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वांग स्थित पार्टी कार्यालय एवं क्षेत्र के अलग-अलग कई गांवो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मांग दिवस मनाया।

गोमिया के स्वांग स्थित पार्टी कार्यालय में मांग दिवस के आयोजन में उपस्थित पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में प्रतिदिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसके लिए केंद्र सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता जिम्मेवार है। उन्होंने इस विपत्ति के समय 20000 करोड रुपए की लागत से निर्माण किए जा रहे सेंट्रल विस्टा परियोजना (नए संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास) के निर्माण को अव्यवहारिक बताया है।

पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप विश्वास ने कहा केंद्र की मोदी सरकार कोरोनावायरस संक्रमण को मजदूरों किसानों के अधिकारों को छीनने और कारपोरेट घरानों को मालो माल करने के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल कर रही है। सभी सार्वजनिक संस्थानों को कौड़ी के भाव पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है। वहीं, गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने कहा लॉकडाउन के इस विकट परिस्थिति में हमारी पार्टी की ओर से आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर आज 15 मई को राज्यव्यापी मांग दिवस मनाया जा रहा है। इस मांग दिवस के माध्यम से हम आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपेंगे। हमारी पार्टी द्वारा की जा रही इन मांगों के समाधान के लिए अगर कोई सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर बिनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार,बिनय महतो आदि कई लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article