Ranchi Dheeraj Sahu IT Raid: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू (Dheeraj Sahu) से संबंधित ठिकानों पर आयकर (IT) विभाग की छापेमारी (IT Raid) मंगलवार को समाप्त हो गई।
इसके बाद आयकर के अधिकारी और CISF कर्मी चले गए। धीरज साहू से संबंधित ठिकानों पर छह दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक छह दिनों तक IT की छापेमारी चली।
इससे पहले सोमवार तक आयकर विभाग की टीम ओडिशा के बलांगीर स्थित सूदपाड़ा में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Baldev Sahu Infra Private Limited Company) के परिसर में छापेमारी कर रही थी। यहां जब्त किए गए पैसे को आयकर विभाग के बलांगीर एसबीआई शाखा में जमा कराया गया है।
IT की टीम ने छह दिसंबर को धीरज साहू से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी कर 30 आलमारियों में भरे नकदी बरामद किये थे। इस दिन नोटों की गिनती जारी थी।
आंकड़ा 500 करोड़ रुपये को पार कर गया
बताया गया है कि अब तक की गिनती में आंकड़ा 500 करोड़ रुपये को पार कर गया है। नोटों के अलावा 17 किलोग्राम आभूषण भी मिले हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि आयकर विभाग की ओर से नहीं की गयी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा के ट्विट को रिट्विट करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘भारत में मनी हीस्ट कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती में आने वाली हैं!’
इससे पहले बीते आठ दिसंबर को भी PM मोदी (PM Modi) ने भारी मात्रा में नकदी बरामद होने पर सोशल मीडिया X पर लिखा था, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है’।