रांची: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मिठाई खिलाकर एवं बुके देकर धन्यवाद दिया।
इस मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि डिप्लोमा बीटेक विद्यार्थियों की ऑफ लाइन परीक्षा लेने के विरोध में एनएसयूआई ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था।
छात्रों की मांग थी कि ऑनलाइन परीक्षा ली जाए या इंटरनल मार्क्स के आधार पर प्रमोट किया जाए।
धरना-प्रदर्शन के दिन कुलपति ने कहा था कि 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में निर्णय होगा।
बैठक में छात्र हित में निर्णय हुआ। इससे विद्यार्थियों में खुशी है। छात्रों ने फोन और मैसेज के माध्यम से उन्हें धन्यवाद दिया है।
इस दौरान सोशल मीडिया की राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आरुषि वंदना, टेक्निकल यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रणव सिंह और उपाध्यक्ष अमन यादव आदि मौजूद थे।