Ranchi News: रांची चुटिया (Chutiya ) थाना क्षेत्र के सिरम टोली स्थित पर्ल अपार्टमेंट (Pearl Apartment) के दूसरे तल्ले पर शानिवार को आग लगने से Apartment के मालिक जुलतन सुरीन ( 75 ) की जलकर मौत हो गई, जबकि उनकी बहन जोलेन होरो (80) बुरी तरह झुलस गई।
आग लगने के वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन दल (Fire Team) के राजेश कुमार और अविनाश कुमार ने आग की लपटों के बीच से झुलस चुकी महिला को बाहर निकाला और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगी में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि एक घायल है। आग बुझा लिया गया है।