रांची: महानगर की लापुंग थाना पुलिस ने दोलैचा टिकराटोली के पास महेन्द्रा कंपनी गुमला के सेल्समैन हत्याकांड मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी कारबाइन और एक देशी कट्टा बरामद हुआ है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम कुश कुमार सिंह उर्फ छोटू है।
उन्होंने बताया कि 07 दिसम्बर, 2020 की शाम बोलेरो सवार चार बदमाशों ने महेन्द्रा कंपनी गुमला के सेल्समैन गौतम सिंह के सिर और चेहरा पर हथियार से वार कर हत्या कर दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने मामले का खुलासा करते हुए पूर्व में ही घटना में आरोपित सुरेश मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
उसके बयान के आधार पर दूसरे आरोपित कुश कुमार सिंह को बेड़ो के टोंकाटोली से गिरफ्तार किया गया।
कुश ने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि पूर्व में वह बेड़ो के कुख्यात प्रकाश करकेट्टा उर्फ डेविड के गिरोह में काम करता था।
प्रकाश करकेट्टा उर्फ डेविड की मौत के बाद कुश कारबाइन और देशी कट्टा का खौफ दिखाकर ठेकेदारों से रंगदारी मांगने का काम करता था।
पुलिस ने कुश की निशानदेही पर कारबाइन और देशी कट्टा भी दोलैचा करंजटोली से थोड़ी दूर पर चट्टान और झाड़ी के पास गढ़े में पत्थर से ढककर रखा हुआ हथियार बरामद किया गया।
छापेमारी टीम में बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला, नीरज, त्रिपुरारी कुमार, सुशील कुमार मरांडी, मनीष कुमार पुरती सहित सशस्त्र बल शामिल थे।