रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के पास रांची- लोहरदगा एनएच-75 पर लूना सवार की सड़क दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई।
मृतक की पहचान चान्हो थाना के हुटार गांव का निवासी किसान चारो उरांव(50) के रूप में हुई है। घटनास्थल चान्हो -मांडर पुलिस पहुंची।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। चारो लूना पर मटर का बोरा और झोला लेकर मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे स्थित बाजार बेचने जा रहा था।
घटना के बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर रातू थाना क्षेत्र से पकड़ लिया है। ट्रक में मवेशी लदा हुआ था। इसको लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।
ट्रक पर 17 गाय एवं बच्चे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में चालक दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके बयान के मुताबिक सभी गायों को बिहार के एक बाजार से खरीदकर कोलकाता ले जाया जा रहा था।
जब तक गाय को फिलहाल पुलिस देखरेख में रखा गया है ।पशुओं का पेपर देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।