सिमडेगा में हुए अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत, एक घायल

Digital News
1 Min Read

सिमडेगा: जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार केरसई के कोनजोबा डीपाटोली निवासी मिखाइल बा किसी काम से अपने अन्य सहयोगियों के साथ टीवीएस से कहीं जा रहे थे।

इसी क्रम में पहाड़कोना मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक से टकरा गए।

घटना में मिखाइल बा गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी प्रकार लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

किंतु सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मिखाइल बा को मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, बाइक दुर्घटना की एक अन्य घटना हलवाई पुल पर घटी।

कोनेंमेजरा निवासी दीपक कुल्लू अपने दोस्त के साथ किसी काम से वीरू की ओर जा रहा था।

इसी क्रम में नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण हलवाई पुल से बाइक समेत दोनों व्यक्ति नीचे गिर गए।

घटना में दीपक कुल्लू को गंभीर चोटें आई। दीपक कुल्लू को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में लाया गया।

जहां उसका इलाज चल रहा है।

Share This Article