RIMS में छह विभागों की OPD शुरू

Digital News
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची स्थित रिम्स RIMS अस्पताल में मंगलवार से छह विभागों की ओपीडी शुरू हुई। ओपीडी शुरू होते ही मरीजों की लंबी कतार लग गई।

कोविड-19 की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले दो माह से ओपीडी का संचालन बंद था। ओपीडी

बंद होने से हर दिन इलाज के लिए रिम्स आ रहे मरीज इलाज से वंचित रह जाते थे।

रिम्स प्रबंधन ने मरीजों की भीड़ को देखते हुए अभी छह जरूरी विभागों की ओपीडी का संचालन शुरू किया है।

जिन विभागों की ओपीडी शुरू हुई है उनमें आई, स्किन, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ईएनटी और कार्डियोलॉजी आदि शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ओपीडी पूर्व की तरह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगी।

वहीं, ओपीडी शुरू होने के बाद रिम्स के अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि हर हाल में कोविड-19 गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।

सदर अस्पताल में पिछले सप्ताह नौ विभागों की ओपीडी शुरू हो चुकी है।

Share This Article