खूंटी: एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने जिला पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र के भूत गांव के एक घर में छापेमारी कर 82 बोरा डोडा बरामद किया गया है। इसका वजन 14 सौ किलो से अधिक बताया जा रहा है।
एसपी ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भूत गांव में डोडा इकट्ठा कर रखा गया है, जिसे राजस्थान, हरियाणा और यूपी भेजने की तैयारी की जा रही है।
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर सुखराम मुंडा के घर छापेमारी कर डोडा जब्त किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में भूत गांव का सुखराम मुंडा उम्र 30 वर्ष और पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना के पराउ मुंडा शािमल है। घटनास्थल से एक पल्सर बाइक भी बरामद की गयी है।