बोकारो: ऑक्सीजन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वेदांता ग्रुप में नेशनल स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील लिमिटेड ने बोकारो एवं धनबाद में कोविड के गंभीर मरीज़ों की मदद के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी है।
झारखण्ड में कोविड संकट से निपटने के लिए ईएसएल ऑक्सीजन के उत्पादन तथा समाज के प्रभावित सदस्यों को इसकी आपूर्ति के द्वारा समाज की मदद के लिए अग्रणी रहा है।
कंपनी एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) की आपूर्ति जारी रखेगी, जब तक कि स्थिति सामान्य नहीं हो जाती।
इसी माह ईएसएल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टील मंत्रालय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बोकारो के नज़दीक सियालजोरी में अपने प्लांट का पंजीकरण किया था।
सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप वेदांता ग्रुप महामारी की दूसरी लहर से निपटने के प्रयासों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस पहल के तहत एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने इसी सप्ताह ईएसएल प्लांट का दौरा किया तथा टैंकर आपूर्ति के पहले चरण को हरी झंडी दिखाकर बोकारो रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने ईएसएल के विभिन्न प्रयासों की चर्चा जैसे टीकाकरण शिविर, लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति, सक्रंमित मरीज़ों के लिए मेडिकल किट का वितरण आदि।
कर्मचारियों और अन्य हितधारकों ने उनके विचारों का स्वागत किया और महामारी से लड़ाई के प्रयासों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की।
एसडीओ ने कहा, ईएसएल हमेशा से समाज कल्याण में अग्रणी रहा है।
कंपनी न केवल झारखण्ड में बल्कि अन्य राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति द्वारा कोविड के खिलाफ़ लड़ाई में सक्रिय योगदान देती रही है।
आने वाले समय में भी हम उनकी सीएसआर गतिविधियों में सहयोग प्रदान करते रहेंगे, उनकी समाज कल्याण गतिविधियों के लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
ईएसएल स्टील के सीईओ एन.एल. व्हाट्टे, ने कहा कि मैं ज़िला प्रशासन एवं एसडीओ के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने हमारी सीएसआर गतिविधियों में हमेशा सहयोग प्रदान किया है।
हमें गर्व है कि इस मुश्किल समय में हम समाज कल्याण में योगदान दे रहे हैं, जब लोगों की बुनियादी ज़रूरतें तक पूरी नहीं हो पा रही हैं।