रांची: झारखंड अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों की बैठक गुरुवार को स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा के साथ प्रोजेक्ट भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई।
बैठक में संघ के अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें अभिभावकों की तकलीफों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
अभिभावक संघ के विभिन्न जिलों से आये हुए जिला अध्यक्ष उन्हे विस्तार से जिले के अभिभावकों की पीड़ा से अवगत कराया। साथ ही स्कूलों द्वारा शुल्क बढ़ाये जाने तथा विभिन्न अलग अलग मदो में लिए जा रहे शुल्क से भी अवगत करवाया।
सचिव राजेश शर्मा ने संघ को आश्वस्त करते हुए कहा कि झारखंड शिक्षा न्यायधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 पूरी तरह प्रभावी है, जो भी स्कूल इस नियम के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।
उनके विरुद्ध उपायुक्त जो उस जिले के शुल्क निर्धारण कमिटी के अध्यक्ष भी है वो कार्रवाई के लिए सक्षम पदाधिकारी है।
जिन अभिभावकों को भी इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वह लिखित रूप से अपने जिले के उपायुक्त को शिकायत दर्ज कराएं जिस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर दीपू सिन्हा, अमित कुमार ,रामदीन कुमार, संदीप सिन्हा आदि उपस्थित थे।