RIMS OPD बंद रहने से दिन भर परेशान रहे मरीज़

Central Desk
1 Min Read

रांची : एरियर भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को रिम्स की ओपीडी सेवा बंद करा दी। इसके चलते रिम्स पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी हुई। ओपीडी बंद होने से मरीज इधर-उधर भटकते रहे।

एरियर भुगतान की मांग को लेकर राज्य के सभी छह मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं। रिम्स सहित राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों की भी यही स्थिति है।

बताया गया है कि राज्य भर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सुबह नौ बजे से सभी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी बंद करा दिया है।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के रिम्स प्रतिनिधि डॉ चंद्रभूषण ने बताया कि सोमवार को रिम्स निदेशक के साथ उनकी वार्ता विफल रही। इसके बाद से डॉक्टर्स रिम्स में कार्य बहिष्कार करते हुए जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एरियर भुगतान की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से जूनियर डॉक्टर काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर साल 2016 से 2019 तक लंबित एरियर भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article