खूंटी में मारवाड़ी युवा मंच के शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

Digital News
2 Min Read

खूंटी: सामाजिक कार्यों से हमेशा सरोकार रखने वाली शहर की ख्यातिप्राप्त संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने एक बार फिर जन कल्याण के लिए सोमवार को सदर अस्पताल के सहयोग से वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर राजस्थान भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिले के सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार ने किया।

शिविर की विशेषता रही कि अरिन्दम दास नामक व्यक्ति नेे 57वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जी अग्रवाल ने की।

आयोजन के लिए मारवाड़ी युवा मंच की प्रशंसा करते हुए डाॅ कुमार ने कहा कि युवा मंच अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे समाज के लोगों के चेहरे पर खुशी देखकर सुकून महसूस होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

57वीं बार रक्तदान करने वाले अरिन्दम दास की सराहना करते हुए डाॅ प्रभात ने कहा कि ऐसे लोग सच्चे मानवतावादी हैं। शिविर में सबसे पहले अमित नाग ने रक्तदान किया।

शिविर में कई ऐसे लोग थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। शगुन सरावगी, आकाश सरावगी सहित कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के पूर्व अध्यक्ष उदय वाला सचिव, अखिल सरावगी, मीडिया प्रभारी मोनी जैन, मुकुल पिपरिया, संदीप पिपरिया, अनुराग अग्रवाल, मनीष जैन, गौरव जैन, रोहित जैन, शिवांश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Share This Article