वैक्सीन के लिए दूसरे जिलों के लोगों की खूंटी में उमड़ रही भीड़

Digital News
2 Min Read

खूंटी: खूंटी जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन के लिए दूसरे जिलों के लोगों की उमड़ती भीड़ के कारण स्थानीय लोग टीका नहीं ले पा रहे है।

बड़ी-बड़ी लक्जरी गाड़ियों में कोविड का टीका लेने के लिए रांची, धनबाद, रामगढ़, बोकरो, सिमडेगा सहित अन्य जिलों के लोग खूंटी के ग्रामीण इलाकों में चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर टूट पड़ रहे हैं।

तोरपा, कर्रा, रनिया, मुरहू अड़की जैसे ग्रामीण इलाकों में अब भी ग्रामीण टीका लेने से इंकार कर रह हैं। इसके कारण टीकाकरण केंद्रों में भीड़ नहीं के बराबर रहती थी।

इसका फायदा दूसरे जिले के लोग एठा रहे हैं। लोग अपने मोबाइल से उन्हीं टीकाकारण केद्रों में स्लाॅट बुक करा रहे हैं, जहां भी कम है।

अब स्थिति ऐसी हो गयी है कि टीका लेने वालों में 80 फीसदी लोग दूसरे जिलों के होते हैं।इस संबंध में एक ग्रामीण ने कहा कि टीका लेने के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भीड़ को देखकर कई लोग टीकाकरण केंद्रों में जाने से कतरा रह हैं। कोरोना टीकाकरण को लेकर अब भी गांवों में कई तरह की भ्रांतियां है।

लोग टीकाकरण के महत्व को समझ नहीं पा रहे हैं। इसके बाद भी टीकाकरण केंद्रों में हर समय भीड़ लगी रहती है।

Share This Article