Ranchi Q Complex Phases: झारखंड हाई कोर्ट में देवघर में बाबा बैजनाथ मंदिर (Baba Baijnath Temple) के निकट क्यू कॉम्प्लेक्स के फेज (Q Complex Phases) दो का निर्माण जल्द कराने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर मंगलवार को फैसला सुनाया।
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) की याचिका को स्वीकृत कर लिया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि नवयुग कंपनी लिमिटेड के द्वारा CSR के तहत क्यू काम्प्लेक्स के द्वितीय फेज के निर्माण के लिए 120 करोड़ देने का जो आग्रह किया था, उसे राज्य सरकार स्वीकार करे। इस राशि से निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
हाई कोर्ट ने सरकार को क्यू काम्प्लेक्स के द्वितीय फेज के निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
याचिकाकर्ता की ओर से शिवानी जालूका ने पैरवी की। नवयुग कंपनी लिमिटेड के द्वारा CSR के तहत क्यू काम्प्लेक्स के द्वितीय फेज के निर्माण के लिए 120 करोड़ देने का आग्रह राज्य सरकार से किया गया था लेकिन यह मामला अभी तक राज्य सरकार के पास लंबित था।
तीन फेज में किया जा रहा है क्यू काम्प्लेक्स का निर्माण
उल्लेखनीय है कि सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दाखिल जनहित याचिका में कहा गया है कि बाबा बैजनाथ मंदिर, देवघर के लिए क्यू काम्प्लेक्स के दूसरे फेज का निर्माण कार्य चल रहा है।
इसमें केंद्र सरकार की ओर से अपने अंशदान के रूप में 25 करोड़ रुपए की राशि दे दी गई है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से भी अपने हिस्से का फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है।
नवयुग कंपनी लिमिटेड ने CSR स्कीम के तहत क्यू काम्प्लेक्स के द्वितीय फेज के निर्माण के लिए अपने स्तर से 120 करोड़ देने को लेकर सरकार को पत्र लिखा है।नवयुग कंपनी के इस पत्र राज्य सरकार ने निर्णय नहीं लिया है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि देवघर में बाबा मंदिर के निकट क्यू काम्प्लेक्स का निर्माण तीन फेज में किया जा रहा है। वर्ष 2011 में इसकी स्वीकृति दी गई थी। क्यू काम्प्लेक्स के पहले फेज का निर्माण पूरा हो चुका है।
अब द्वितीय फेज का निर्माण कार्य पूरा होना है। देवघर बाबा मंदिर (Deoghar Baba Temple) में दर्शन करने हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। क्यू काम्प्लेक्स बनने से श्रद्धालुओं को काफी राहत होगी। जन भावना को देखते हुए इसका निर्माण कार्य जल्द किया जाना चाहिए। सावन के माह में क्यू काम्प्लेक्स के रहने से लोगों की समस्या कम होगी।