Ranchi News Pithoria police: कार्यों में लापरवाही बरतने और अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों पर नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में SSP चंदन सिन्हा ने पिठौरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय को सस्पेंड कर दिया है।
औचक निरीक्षण में सामने आई गंभीर अनियमितता
20 फरवरी की रात एक बजे SSP ने पिठौरिया थाना का औचक निरीक्षण किया, जहां थाना पर ओडी (ऑफिसर ऑन ड्यूटी) पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए।
जांच में पता चला कि SI सत्यदेव प्रसाद की ड्यूटी OD पदाधिकारी के रूप में दर्ज थी, लेकिन वह गश्ती दल में भी तैनात थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि थाना संचालन में अनियमितता थी।
अंतिम प्रपत्र दर्ज नहीं करने पर भी हुई कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि थाना प्रभारी के द्वारा अंतिम प्रपत्र की प्रतिलिपि उचित रूप से अंकित नहीं की गई थी, जो गंभीर प्रशासनिक चूक मानी गई।
इस लापरवाही को देखते हुए SSP ने थाना प्रभारी गौतम कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी किया।