खूंटी: जानी-मानी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से तोरपा के उप प्रमुख और जैव विविधता प्रबंधन समिति के खूंटी जिलाध्यक्ष अनिल भगत इन दिनों लक्ष्मी तरू के पौधरोपण का अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चला रहे हैं। अब तक उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सैकड़ों पौधों का वितरण भी किया है।
तोरपा के महिला विकास केंद्र में गुरुवार को लक्ष्मी तरू के पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अनिल भगत ने बताया लक्ष्मी तरू को स्वर्ग का वृक्ष कहा जाता है, जो वायरल फीवर, शुगर ब्लडप्रेशर से लेकर कैंसर तक के इलाज में काम आता है और रात के अलावा दिन में भी ऑक्सीजन छोड़ता है।
उन्होंने बताया कि इसका पत्ते काली मिर्च (गोलकी) और गुड़ के साथ चाय बनाकर पीने से कई रोगों में आराम देते है। यह गो एंटीबायोटिक का काम करता है।
इस मौके पर श्रम विभाग के अधिकारी अमिताभ प्रकाश, सैलेश्वरी देवी, नवीन कुमार, गायत्री देवी, सारिका गोप, सिस्टर मारियालिना, सिस्टर चारूशिला, समसोन तोपनो, परवेज अहमद और तस्सवुर आलम सहित कई लोग मौजूद थे।