रांची में शब ए बारात और होली के दौरान 15 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य में शब ए बारात और होली के दौरान पुलिस की ओर से उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इस दौरान 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही 743 शराब की बोतल, 20-20 विभिन्न शराब के स्टीकर, 250 डिप्लोमेट लिखा खाली बोतल, 500 ढक्कन, एक पेटी पानी, छह पीस बीयर, एक टाटा मैजिक, डीजे बॉक्स, एक जनरेटर, तीन खोखा, 344 लीटर विदेशी शराब, 167 लीटर देशी शराब, 210 किलो जावा महुआ, 52 पुड़िया ब्राउन शुगर और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा एक शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया गया है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को दी।

Share This Article