इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ गए 3 तस्कर, 32 पुड़िया ब्राउन शुगर और…

इनके पास से तीन मोबाइल , कुल 32 पुड़िया ब्राउन शुगर और दो हजार नगद रुपये बरामद किये गये है। तीनों को पीएचडी ग्राउंड पहाड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया

News Aroma Media
2 Min Read

Ranchi Brown Sugar: राजधानी की सदर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में राहुल राय, अभिषेक कुमार शर्मा और आलोक शामिल हैं।

इनके पास से तीन मोबाइल , कुल 32 पुड़िया ब्राउन शुगर और दो हजार नगद रुपये बरामद किये गये है। तीनों को PHD ग्राउंड पहाड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया।

रांची सिटी SP राजकुमार मेहता (SP Rajkumar Mehta) ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राजधानी में बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले सदर थाना क्षेत्र को टारगेट किया।

32 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया

सूचना मिली थी कि इस इलाके में सबसे ज्यादा नशे के सौदागर सक्रिय हैं। यह भी जानकारी मिली कि अधिकतर नशे का कारोबार बड़े मैदानों के आसपास होता है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम सादे लिबास में सदर इलाके में माद्रक दव्य पदार्थ खरीदने पहुंची। इस दौरान तीन तस्कर को पकड़ा गया।

गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 32 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया । पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया है कि उनके नंबर पूरे रांची में नशे के आदी लोगों के बीच सर्कुलेट हो रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ये पूरा कारोबार मोबाइल पर ही चलाते हैं। जब पैसे का भुगतान फोन पर या अन्य ऑनलाइन तरीकों (Online Methods) से किया जाता है, तो वे व्यक्तिगत रूप से पैसे देने वाले व्यक्ति को ब्राउन शुगर पहुंचाते हैं। यह ब्राउन शुगर जमशेदपुर से आता है। गिरफ्तार तीनों तस्करों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

सिटी SP ने बताया कि छापेमारी टीम में DSP प्रभात रंजन बारवार, थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, विनोद पासवान, रितेश लकड़ा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article