कोचिंग संचालक यश के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, मॉडल से यौन शोषण…

बिहार के भागलपुर की रहने वाली मॉडल एक्स का यौन शोषण करने समेत अन्य आरोप हैं। इस घटना को लेकर पीड़िता ने गोंदा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : राजधानी रांची की गोंदा पुलिस ने मॉडल से यौन शोषण (Sexual Abuse of Model) के आरोपी कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर खान (Tanveer Akhtar Khan) उर्फ यश के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

अदालत ने चार्ज शीट पर स्वत: संज्ञान लिया है। आरोपी को पुलिस पेपर सौंपा दिया गया है। अब मामले की आगे की सुनवाई अपर न्यायायुक्त की अदालत में होगी। इस पर न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत 28 नवंबर को सुनवाई करेगी।

मामले के अनुसंधान पदाधिकारी जांच पूरी करते हुए एक ही महिला के साथ लगातार दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम देने, मारपीट करने समेत आईटी एक्ट की दो धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है।

बिहार के भागलपुर की रहने वाली मॉडल X का यौन शोषण करने समेत अन्य आरोप हैं। इस घटना को लेकर पीड़िता ने गोंदा थाना (Gonda police station) में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कोचिंग संचालक यश के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, मॉडल से यौन शोषण… - Police filed charge sheet against coaching operator Yash, sexually assaulting a model...

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑफिस में ही बनाया जबरन शारीरिक संबंध

दर्ज प्राथमिकी के बाद आरोपी तनवीर अख्तर को स्थानीय पुलिस ने 15 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गौरतलब है कि पीड़िता ने तनवीर पर मुंबई में ऑटो में गला दबाने और मारपीट का आरोप लगाया था।

कोचिंग संचालक यश के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, मॉडल से यौन शोषण… - Police filed charge sheet against coaching operator Yash, sexually assaulting a model...

जांच में इसकी पुष्टि हुई है। पीड़िता एक्टिंग व मॉडलिंग का सपना लेकर यश मॉडल स्कूल (Yash Model School) में एडमिशन ली थी, जहां संचालक ने यौन शोषण किया था।

 

पीड़िता ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन (Versova Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कहा है कि तनवीर अख्तर खान उर्फ यश ने अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल किया।

14 एवं 15 अप्रैल 2022 को ऑफिस में ही जबरन शारीरिक संबंध (Forced Sexual Intercourse) बनाया। साथ ही तनवीर ने उसे धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी करने का दबाव बनाया।

Share This Article