रांची : हाल के दिनों में राजधानी रांची में हुए कई अपराधिक मामलों (Criminal Cases) को लेकर धनतेरस और दीपावली (Dhanteras and Diwali) में शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है।
धनतेरस के दिन दोपहर से लेकर रात के 12 बजे तक शहर में गश्त के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। राजधानी से बाहर जाने वाले रास्तों पर गहन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) ने बताया कि पुलिस के जवानों को बड़े प्रतिष्ठानों और व्यावसायिक इलाकों के आसपास लगातार चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है।
500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात
शांति और सुरक्षा के लिए शहर में 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों (Policemen) को तैनात किया गया है। इनमें बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं।
धनतेरस बाजार, विशेष तौर पर गहनों की दुकान के आसपास विशेष चौकसी बरती जा रही है। वैसे लोग जो कीमती गहने की खरीदारी कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वह अगर जरूरत हो तो स्थानीय थाने को सूचना देकर उनकी मदद भी ले सकते हैं।
रांची के कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार CCTV कैमरे के जरिए पूरे बाजार की मॉनिटरिंग कर रही है, ताकि अगर किसी भी तरह की सूचना उनके पास पहुंचती है तो वे तुरंत वे उसकी जानकारी वायरलेस के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों तक पहुंचा सके।
चोरी और छिनतई के हॉटस्पॉट चिन्हित
SSP चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) ने DSP और थाना प्रभारियों के साथ शहर का भ्रमण कर चोरी और छिनतई के हॉट स्पॉट को चिन्हित किया था। इसमें कुल 52 जगहों को चिन्हित किया गया है।
सभी Hot Spot में सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रांची के कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर , बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा , जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना ओपी को ज्यादा क्राइम होने वाले स्पॉट को शामिल किया गया है।