रांची: बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के रिंग रोड़ के पास से भारी मात्रा में डोडा लदा एक पिकअप वैन को पुलिस ने शुक्रवार को जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीसीआर 13 ने पिकअप का पीछा कर रिंग रोड नेवरी गोलंबर चौक के पास जब्त किया।
पिकअप चालक ने पीसीआर को देखते ही गाड़ी तेजी से भगाने का प्रयास किया। जिसके बाद पीसीआर पुलिस को पिकअप चालक पर शक हो गया। जिसके बाद पीसीआर ने पिकअप का पीछा करते हुए उसे जब्त कर लिया। लेकिन मौके से चालक और उपचालक फरार हो गया।
पकड़े गये पिकअप वैन का नंबर (जेएच 01 क्यू 7136) है।पीसीआर ने जब्त पिकअप की सूचना मेसरा ओपी को दी। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी मेसरा पुलिस नहीं पहुंची।
काफी इंतजार करने के बाद पीसीआर 13 उसे अपने साथ कांके थाना ले आयी और कांके थाना को सौंप दी।