रांची: रांची रेल डिवीजन के प्रिंसिपल चीफ कंट्रोलर राकेश बिहारी की कोरोना से मौत हो गयी। वह मेडिका अस्पताल में एक माह से भर्ती थे।
परिजनों के अनुसार उनके इलाज के दौरान लगभग 18 लाख खर्च किया गया लेकिन वह कोरोना के जंग में हार गये।
उनके निधन से रेलवे ऑपरेशनल विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है।
वह ट्रेन का टाइम टेबल बनाने में एक्सपर्ट माने जाते थे। ट्रेनों की टाइमिंग सेट करने की जिम्मेदारी भी राकेश बिहारी की थी।