रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देश पर शुक्रवार को प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने चुटिया में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस पर 152 लोगों को सूखा राशन, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में चैरिटेबल चाम्स ने भी सहयोग किया।
इस दौरान झारखंड सरकार के कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरी सख्ती से पालन किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पैकेट बनाकर सूखा खाद्य सामग्री बाटा गया।
जिसमें चावल, आटा, सरसो तेल, नमक, चायपत्ती, सोयाबीन, बरी आदि सामग्री शामिल थी।
जायसवाल ने स्व राजीव गांधी के शहादत दिवस पर नमन करते हुए कहा कि देश के सबसे कम उम्र के पूर्व प्रधानमंत्री, देश के कंप्यूटर क्रांति के जनक एवं युवाओं के लोकप्रिय नेता स्व .राजीव गांधी थे।
देश के प्रति उनके द्वारा किये गये कार्य को देश युगों-युगों तक याद रखेगी।
जायसवाल ने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस की ओर से कोरोना संक्रमण के पहले लहर में भी पिछले वर्ष सभी जरुरतमंद परिवारों को राशन, भोजन और अन्य सहायता सामग्री उपलब्ध करायी गयी थी।
इस वर्ष कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों को राशन के साथ-साथ चिकित्सीय सहायता, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, दवाईयां, इंजेक्शन, अस्पताल में बेड उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है तथा सेंटरों में ग्लूकोज एवं मिनिरल वाटर आमलोगों को मुहैया कराया जा रहा है।
इस मौके पर भुवनेश ठाकुर, कोमल कृति, निधि मोदी, अनिल सिंह कृष्णा सहाय,रामनरेश नायक, संजीव महतो आदि मौजूद थे।