रांची: देश-दुनिया में तबाही मचाने वाली कोरोना महामारी में भी राजधानी रांची में मुनाफाखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। सैंपल जांच में भी अब अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।
कोरोना आरटीपीसीआर जांच के होम कलेक्शन के लिए सरकार ने अधिकतम 600 रुपये तय कर रखा है।
इसके बावजूद होम कलेक्शन करने वाले मनमर्जी चार्ज वसूल रहे हैं। वे 1200 से 1500 रुपए मांग रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि इसे देखने वाला, रोकने वाला कोई है या नहीं। अगर राजधानी में यह हालत है तो राज्य के दूसरे जिलाें में क्या होगा।
क्या है मामला
बता दें कि प्रोटोकॉल के हिसाब से सैंपल कलेक्शन करने वालों को पीपीई किट पहनकर स्वाब लेने जाना है, पर इसका धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है।
एक नंबर पर फोन करने पर शमशाद नामक व्यक्ति ने होम कलेक्शन के लिए 1200 रुपए मांगे।
उन्होंने एक अस्पताल का नाम लेते हुए कहा कि वहां माइक्रोप्रेसिस लैब है, रिपोर्ट वहीं की देंगे।
आरटीपीसीआर जांच करेंगे। आप जहां बोलिएगा, वहां आकर सैंपल ले लिया जाएगा।
एक दिन में रिपोर्ट देने का दावा
एक निजी लैब ने होम कलेक्शन के लिए नंबर जारी किया है।
जोन के हिसाब से दिए गए नंबरों पर संपर्क किया गया।
बरियातू जोन को फोन करने पर बताया गया कि घर में जाकर जांच के लिए 700 रुपये लिये जाएंगे और रिपोर्ट एक दिन के अंदर दे दी जाएगी।