रांची : लगातार विवादों में रह रहे उत्तरप्रदेश के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ रांची के मुसलमानों में उबाल है।
इसकी वजह है दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी।
मुसलमानों, इस्लाम और भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ लगातार जहर उगलने के लिए मशहूर यति नरसिंहानंद की इस टिप्पणी से रांची के मुसलमानों में खासी नाराजगी है।
इसे लेकर यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ रांची में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
समाजसेवी लाडले खान ने शनिवार को रांची के कोतवाली थाना में यह एफआईआर दर्ज करायी है।
समाजसेवी लाडले खान ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती देश की एकता और अखंडता के खिलाफ बात कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए।
खान ने कहा, “हमारे आखिरी पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का सभी धर्मों के प्रति एक पैगाम था कि तुम्हारा पड़ोसी अगर भूखा हो और अगर तुम खाना खा लेते हो, तो तुम्हारा खाना हराम है।
चाहे वह पड़ोसी मुसलमान हो या गैरमुसलमान।
गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
इस दौरान रांची के सैकड़ों लोग कोतवाली थाना में उपस्थित होकर अपना विरोध प्रकट किया।
इस मौके पर समाजसेवी शादाब खान ने कहा कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई, तो रांची में कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर रांची के मोहम्मद जावेद अख्तर, अनवर हुसैन, हाजी इमरान रजा अंसारी, बब्बर, आरिफ खान, मुदस्सिर, नवाब चिश्ती, निसार खान, खालिद उमर हाजी नसीम, सरफराज, शादाब खान, मोहम्मद फिदाउर्रहमान, राशिद इकबाल, शादाब अनवर, कैफी खान, मोहम्मद साबिर, सोहराब, नसर, रेहान, मुस्तफा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।