दूसरे स्टेट से रांची आने वाले होटल में रहेंगे क्वारंटीन, इतने रुपए डेली देने होंगे रेंट

Digital News
2 Min Read

रांची: झारखंड को छोड़ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए रांची जिला प्रशासन ने होटल में क्वारंटीन रखने की व्यवस्था की है, जहां एक दिन का चार्ज 1500 से लेकर 3300 रुपए तक देने होंगे।

जी हां, दूसरे राज्यों से आने वाले लोग अगर घर पर क्वारंटीन नहीं रह सकते हैं तो ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने होटल में क्वारंटीन रखने की व्यवस्था कर दी है।

इसके लिए रेट भी तय कर दिया गया है।

बता दें कि 16 मई से लेकर 27 मई तक झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत सख्ती बढ़ा दी गई है।

इस दौरान स्टेट बॉर्डर ही नहीं जिला की सीमा पर भी चेकिंग होगी, इस दौरान अगर कोई आता भी है तो उसे कम से कम एक वीक क्वारंटीन रहना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रशासन ने तय किया है रेट

इसके लिए शहर के तीन प्रीमियम होटल और पांच नान प्रीमियम होटलों में क्वारंटाइन रखने की व्यवस्था की गयी है।

इस दौरान क्वारंटीन रहने वाले व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए रेट के मुताबिक चार्ज देना होगा।

लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने इन होटलों का मोबाइल नंबर भी जारी किया है।

प्रीमियम व नॉन प्रीमियम होटल

स्टेशन रोड में बीएनआर चाणक्या, कैपिटाल रेसिडेंशी और लाइन टैंक रोड में होटल सरोवर पोर्टिको को प्रीमियम कैटेगरी में रखा गया है।

यहां क्वारंटीन होने के लिए व्यक्ति को 3,300 रुपये प्रतिदिन देना होगा।

इसमें होटल की तरफ से खाना भी दिया जाएगा।

वहीं स्टेशन रोड में होटल एके रेसिडेंसी, होटल रेडिएंट, होटल एकेएसएच रेसिडेंसी, होटल जी7 और पटेल चौक पर होटल एकॉर्ड को नान प्रीमियम कैटेगरी में रखा गया है।

इसमें क्वारंटीन होने के लिए 1500 रुपये देने होंगे।

Share This Article